दलाल
जो हाकिमों से कहते हैं
की सब ठीक है
तुम राजी हो ........
दलाल
जो तुम्हे उकसाते हैं
की सब बेमानी है
नाइंसाफ़ी है
पीछे मत हटना ....
दलाल
जो जो तुम पर लाठियां बरसवाएंगे
दलाल
जो तुम्हारी चोटों को भुनाएंगे
हाय कैसी ये विडम्बना
हम मौन हैं
और जिए जा रहे हैं
इस दलालों के देश में !!!
- कुलदीप अंजुम
बेहतरीन अभिव्यक्ति.....
ReplyDelete